Ground Report : अब मिर्जापुर से वाराणसी जाना होगा आसान, 43 करोड़ में बन रहा ओवर ब्रिज, 30 मिनट कम हो जाएगा सफर

मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर आमघाट स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद वाराणसी जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. घंटों तक जाम में परेशान नहीं होगा पड़ेगा. 30 मिनट तक समय की बचत होगी. देश के सबसे व्यस्ततम  रेल रूट में दिल्ली-हावड़ा है. इस रेल मार्ग से सबसे अधिक ट्रेन गुजरती है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर आमघाट के पास स्थित रेलवे फाटक पर सबसे ज्यादा जाम लगता है. ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद जाम की समस्या खत्म होगी.

वाराणसी-रीवा मार्ग पर आमघाट के पास रेलवे फाटक पर 2024 में रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था. प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद तीव्र गति से निर्माण हो रहा है. निर्माण में करीब 43 करोड़ 29 लाख 68 हजार रुपये खर्च होंगे. इसमें 30 करोड़ रुपये सेतु निगम और 14 करोड़ रुपये रेलवे की ओर से जारी हुआ है. धन अवमुक्त होने के बाद तेजी से काम होने की वजह से दिसंबर माह तक ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा. इस पुल के निर्माण के नियत तिथि से पहले ही काम पूरा हो जाएगा. 

800 मीटर लंबा है ओवरब्रिज
आमघाट रेलवे फाटक पर 729 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा. इसकी चौड़ाई करीब सात मीटर होगी. ओवरब्रिज का 80 प्रतिशत हिस्सा सेतु निगम और 20 प्रतिशत हिस्से का निर्माण रेलवे करा रहा है. पुल को दिसंबर 2026 तक पूर्ण होना था. हालांकि, तेजी से काम होने की वजह से यह दिसंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा. ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद वाराणसी, चंदौली, पटना, औरंगाबाद आदि शहरों में जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. 

पहले लगता था घंटों तक जाम

स्थानीय कैलाश चंद ने लोकल 18 को  बताया कि ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद घंटों तक जाम में परेशान नहीं होना पड़ेगा. वाराणसी जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. रेल रूट काफी व्यस्त  होने की वजह से फाटक बंद होने पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग जाती थी. ओवरब्रिज बनने के बाद जाम की समस्या खत्म होगी और समय की बचत होगी.

Leave a Comment