Manish Kashyap: कभी तारीफ करते नहीं थकते थे…फिर मनीष कश्यप का BJP से क्यों हुआ मोहभंग? जानिए इनसाइड स्टोरी

Manish Kashyap News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है. बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा का दामन छोड़ दिया. फेसबुक लाइव आकर मनीष कश्यप ने भाजपा से अपने इस्तीफे का ऐलान किया. असित नाथ तिवारी के बाद मनीष कश्यप का इस्तीफा भाजपा के लिए दूसरा झटका है. मनीष कश्यप के इस्तीफे से बिहार की सियासी हवा में हलचल जरूर होगी. कारण कि अब मनीष कश्यप चुप नहीं बैठेंगे. वह बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की परेशानी जरूर बढ़ाने की कोशिश करेंगे. वैसे भी उनकी फैन फॉलोइंग भी है. वह खुद ही बोल चुके हैं कि वह अलग प्लटेफॉर्म से अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

मनीष कश्यप और भाजपा का साथ अधिक समय नहीं चला. मनीष ने 25 अप्रैल 2024 को दिल्ली में मनोज तिवारी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. अब 13 महीने बाद ही उन्होंने बिहार चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया. अब सवाल है कि आखिर 13 महीनों में उनका बीजेपी से मोहभंग क्यों हो गया. जो शख्स कभी भाजपा की तारीफ करते नहीं थकता था, जो पीएम मोदी और अमति शाह की तारीफ करता था, अचानक से ऐसा क्या हो गया कि उसने भाजपा से नाता तोड़ लिया. दरअसल, मनीष कश्यप के भाजपा छोड़ने का फैसला अचानक नहीं है. बिहार में कुछ घटनाक्रम ऐसे हुए हैं, जिसकी वजह से मनीष कश्यप को ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा. 

क्या हुआ था मनीष संग

हाल ही में पीएमसीएच (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों संग मनीष कश्यप की मारपीट हुई थी. कहा गया कि डॉक्टरों ने न केवल मनीष कश्यप संग बदतमीजी की, बल्कि उन्हें पीटा भी. इस पूरे पीएमसीएच विवाद में मनीष कश्यप अकेले दिखे. उनके पक्ष में भाजपा का कोई भी बड़ा नेता नहीं आया. न तो उनके लिए आलाकमान ने चिंता जाहिर की और न ही इस पूरे विवाद पर किसी ने मनीष कश्यप का पक्ष लिया. इससे मनीष कश्यप बहुत आहत हुए. उन्होंने तो रोते-रोते अपना दर्द भी बयां किया था. उन्होंने मंगल पांडेय पर भी हमला बोला था.

Leave a Comment