‘हाउसफुल 5’ HIT या FLOP? जानने के लिए अक्षय कुमार ने खुद पहुंचे थिएटर के बाहर, मुखौटा पहन लोगों से मांगा रिव्यू

नई दिल्ली. ‘हाउसफुल 5’ को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रैंचाइजी की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त सस्पेंस था और मेकर्स ने दो क्लाइमैक्स के साथ फिल्म रिलीज कर के इस उत्साह को सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ समेत 19 सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बीते शुक्रवार यानी 6 जून को रिलीज हुई.

5,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई हाउसफुल 5 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने जबरदस्त कलेक्श के साथ ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म की शानदार कमाई जारी रही. आज रिलीज के तीसरे दिन भी सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवीं फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. 

अक्षय कुमार ने मुखौटा पहनकर ‘हाउसफुल 5’ का रिव्यू किया

हाउसफुल 5 को क्रिटिक्स ने भी शानदार रिव्यू दिए हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें इस बात का सबूत है कि ऑडियंस को फिल्म पसंद आ रही है. ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो भेष बदल कर लोगों का रिव्यू लेने पहुंचे. अक्षय कुमार ने चेहरे पर मुखौटा लगाकर सिनेमाघर के बाहर खड़े होकर लोगों से हाउसफुल 5 का रिव्यू लिया.

Leave a Comment